38वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राजस्थान मंडप बना आकर्षक का केन्द्र

जयपुर, 14 नवम्बर।नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 से 27 नवम्बर तक आयोजित 38वां भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला के पहले ही दिन राजस्थान मंडप आकर्षण केन्द्र बन गया। बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों ने मण्डप को देखा । भारत व्यापार सवर्धन प्राधिकरण (आई टी पी ओ) के कार्यकारी निदेशक श्री दीपक कुमार ने दीप प्रज्वलित कर मंडप का औपचारिक शुभारंभ किया और सभी स्टाल्स पर जाकर प्रदेश से आये लघु उद्यमियों से मुलाकात भी की।
राजस्थान मंडप के निदेशक श्री दिनेश सेठी ने अतिथियों को मंडप का अवलोकन करवाया। श्री सेठी ने बताया कि प्रगतिमैदान के गेट नंबर- दस के निकट हॉल नम्बर 12 – ए में राज्य मंडपों के साथ राजस्थान मंडप को व्यापार मेला की इस वर्ष की थीम ‘भारत के ग्रामीण उद्योग‘ के अनुरूप सजाया संवारा गया है। मंडप में कुल 30 स्टाल्स पर राजस्थान की विश्व प्रसिद्ध हस्तशिल्प एवं हथकरघा कला का खूबसूरत ढंग से दिग्दर्शन किया गया हैं। उन्होंने बताया कि प्रगति मैदान के हॉल नम्बर 12 ए में अन्य राज्यों के मंडपों के साथ राजस्थान मंडप में राजस्थान की बहुरंगी छटा को दर्शाया गया है। विशेष कर राजस्थान पर्यटन और प्रदेश के हस्तशिल्प उत्पादों के स्टॉल्स आकर्षण ढंग से सजाया गया है।
26 नवम्बर को मनाया जायेगा राजस्थान दिवस’
इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन की अतिरिक्त निदेशक श्रीमती गुंजीत कौर ने बताया कि प्रगति मैदान में 26 नवम्बर सोमवार को आयोजित राजस्थान दिवस के अवसर पर हंस ध्वनि थिएटर पर राजस्थानी कलाकारों द्वारा एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *