700 किलोमीटर मानव श्रृंखला बनाकर शहीदों की शहादत को सलाम

जयपुर, 12 अगस्त। सीमा पर तैनात जांबाज़ सपूतों का आभार जताने तथा उनकी हौसला अफजाई करने एवं देश की आन की खातिर अपनी जान की बाजी लगाने वाले अमर शहीदों की शहादत को 14 अगस्त को 700 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी जायेगी। राष्ट्रभक्ति की भावना को जन-जन में जागृत करने वाले देश के पहले और अनूठे कार्यक्रम शहादत को सलाम में श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों की पाकिस्तान से सटी 700 किलोमीटर सीमा पर लगभग 5 लाख लोग सम्मिलित होंगे और तिरंगा झंडा फहराते हुए मानव श्रृंखला का निर्माण करेंगे तथा शहीदों की शहादत को श्रद्धाजंलि देगे।
राष्ट्रभक्ति से जुडे़ इस कार्यक्रम से सीमा पर तैनात जांबाज़ सिपाहियों को भी यह सन्देश पंहुचेगा कि देश का बच्चा-बच्चा उनके साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे शहादत को सलाम कार्यक्रम का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगी और शहीदों को श्रृद्धाजंलि आर्पित करेंगी। मुख्यमंत्री ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए सभी प्रदेशवासियों से इस मानव श्रृंखला से जुडने का आव्हान किया है।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *