अटल बिहारी वाजपेयी का निधन

युग-पुरुष, जननायक, विकास पुरुष, राजनीति के पुरोधा, युगदृष्टा , महाव कवि, विचारक अटल बिहारी वाजपेयी अब हमारे बीच नहीं रहे । शाम पांच बजकर पांच मिनट पर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अंतिम सांस ली । 11 जून से एम्स में भर्ती वाजपेयी जी की हालत पिछले 36 घंटे से बिगड़ गयी थी और आखिरकार शाम साढे पांच बजे के करीब एम्स ने उनके निधन का दुखद समाचार सार्वजनिक कर दिया । इस खबर के आते ही देश में शोक की लहर दौड़ गयी है । हर कोई अटल जी के निधन से गमगीन हो गया । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके निधन पर जारी शोक संदेश में कहा – पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय राजनीति की महान विभूति श्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहावसान से मुझे बहुत दुख हुआ है। विलक्षण नेतृत्व, दूरदर्शिता तथा अद्भुत भाषण उन्हें एक विशाल व्यक्तित्व प्रदान करते थे। उनका विराट व स्नेहिल व्यक्तित्व हमारी स्मृतियों में बसा रहेगा । उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।
तमाम केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने उन्हें श्रद्दांजलि दी है । अपनी भाषणकला, मनमोहक मुस्कान, वाणी के ओज, लेखन व विचारधारा के प्रति निष्ठा तथा ठोस फैसले लेने के लिए विख्यात वाजपेयी को देश के विकास के रास्ते पर तेजी से ले जाने का श्रेय दिया जाता है । अटल बिहारी वाजपेयी यूं तो भारतीय राजनीतिक पटल पर एक ऐसा नाम है, जिन्होंने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से न केवल व्यापक स्वीकार्यता और सम्मान हासिल किया, बल्कि तमाम बाधाओं को पार करते हुए 90 के दशक में बीजेपी को स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाई।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *