अजमेर में बस और डंपर की भिड़ंत में 8 की मौत, 20 घायल

अजमेर जिले के तबीजी गांव में आज एक भयानक रोडवेज बस और डंपर की भिड़ंत में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसा मांगलियावास थाना इलाके में तबीजी के पास सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। वहां पाली डिपो की रोडवेज बस की एक डंपर से जबर्दस्त भिड़ंत हो गई। घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को तत्काल अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया गया है।
डंपर व रोजवेज बस में इतनी भयानक भिड़ंत हुई की आसपास के लोग आवाज सुनकर सहम गए। हादसे की जानकारी मिलने पर शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी भी घायलों के हालचाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंच गए है। वहीं अजमेर के सांसद डॉ रघु शर्मा भी अस्पताल पहुंच गए है। उधर, मृतकों एवं घायलों के परिजनों को घटना का पता चला तो अस्पताल में भीड़ लग गई। अस्पताल में जमा हुई भीड़ को नियंत्रित करने में अस्पताल प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ी। जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने मृतकों व घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *