हनुमान बेनीवाल की किसान हुंकार महारैली कल सीकर में

खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल कल, 10 जून को सीकर जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में किसान हुंकार महारैली करेंगे। राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन, किसानों की कर्ज माफी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने, बेरोजगारी का स्थाई समाधान, नहरी पानी, पूर्व सैनिकों की मांगों तथा पैरा मिलिट्री के जवानों को ड्यूटी पर प्राण अर्पित करने पर शहीद का दर्जा देने सहित कई मुद्दों को लेकर किसान हुंकार महारैली का आयोजन किया जायेगा। किसान हुंकार महारैली पूरा प्रसारण सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर लाइव किया जाएगा।
बेनीवाल ने किसान हुंकार महारैली में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि युवाओं और किसानों को संगठित होकर हुंकार रैली के माध्यम से सरकार को अपनी ताकत दिखानी होगी। उसके बाद ही सरकार उनकी मांगे मानने को मजबूर होगी। सरकार अंग्रेजों के नक्शे कदम पर चल अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर रही है। जिससे समाज के सभी वर्ग परेशान है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हा़े रही। विधायक बेनीवाल ने कहा कि वो युवाओं और किसानों के हक के लिए लड़ रहे है। आजादी के बाद से इनके शोषण की व्यवस्था को बदलकर ही दम लेंगे। विधायक बेनीवाल का जनसंपर्क में गोरिया, शेरपुरा, रायपुरा, सवाईपुरा, कोछोर, खाटूश्यामजी, रानोली समेत कई गांवों में स्वागत किया गया।
बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि “राजस्थान में गत 20 सालों से एक ही भ्रष्ट गठजोड़ शासन कर रहा है इसमें 4 बार सरकारें बदली और केवल 2 चेहरे @ashokgehlot51 @VasundharaBJP एक दूसरे को संरक्षण देते हैं इनके सचिव पुलिस लोकायुक्त एक है ये एक दूसरे के पेंशन आवास के क़ानून बनाते हैं और जनता में बहरूपिये बन जाते हैं“। वहीं निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने भाजपा में शामिल होने की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा मेरी मीडिया के साथियों से अपील हैं की अवधारणा या अफ़वाहों के आधार पर ख़बर ना चलाये किसान व जवान की इस लड़ाईं में अगर मुझे सत्ता मोह होता तो इस संघर्ष की आवश्यकता न थी ये संघर्ष व्यवस्था परिवर्तन के लिए हैं“।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *