जयपुर, 27 दिसम्बर। कृृषि, पशुपालन और मत्स्य मंत्री श्री लालचंद कटारिया ने गुरूवार को मंत्रालय भवन स्थित अपने कक्ष में अपने पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से विभाग की गतिविधियों की जानकारी ली और सरकार के विजन से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान करना पहली प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर कृषि और सम्बद्ध विभागों की उच्चाधिकारी उपस्थित थे।