गर्मी को देखते हुए मनरेगा कार्यों के समय में परिवर्तन के निर्देश

राज्य में गर्मी के मौसम को देखते हुये अतिरिक्त मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग श्री राजेश्वर सिंह ने समस्त जिला कार्यक्रम समन्वयक ईजीएस एवं जिला कलक्टर को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का समय स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुये अपने स्तर पर निर्धारित करने के लिए निर्देशित किया हैं।
श्री सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यों का समय इस प्रकार निर्धारित किया जावे कि कार्य अवधि 8 घण्टे मय 1 घण्टे विश्रामकाल के हो तथा विश्रामकाल का प्रावधान नहीं रखने की स्थिति में 7 घण्टे की कार्य अवधि निर्धारित की जा सकती हैं।
श्री सिंह ने बताया कि जिला कलक्टर इस सम्बन्ध में भी निर्देश जारी करेंगे तथा निर्देशों में इस बात का प्रावधान रखेगे कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरान्त कार्य स्थल छोड़ सकता हैं।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *