नरेश पाल गंगवार ने अध्यक्ष डिस्कॉम्स का पदभार संभाला

जयपुर, 26 दिसम्बर। राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के तहत श्री नरेश पाल गंगवार ने बुधवार 26 दिसम्बर को प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स का पदभार संभाल लिया है।
पदभार संभालने के उपरान्त उन्होंने बताया कि यह आम जनता से जुड़ा हुआ महकमा है। राज्य के सभी हाउस होल्ड को विभाग निरन्तर आधार पर सेवाएं दे रहा है। इसको देखते हुए हमारा प्रयास रहेगा कि जो भी लोग डिस्कॉम्स से सेवाएं प्राप्त कर रहे हैं उनको और बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सके। इसके लिए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण बिजली की निर्बाध आपूर्ति और आमजन का संतुष्टि स्तर बढे ऎसा प्रयास किया जाएगा।
श्री नरेश पाल गंगवार के प्रमुख शासन सचिव (ऊर्जा) एवं अध्यक्ष डिस्कॉम्स का पदभार संभालने पर विद्युत निगमों के अधिकारियों, अभियन्ताओं एवं कार्मिको ने स्वागत किया है।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *