निपाह वायरस की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरतें – चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर, 23 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ ने केरल में निपाह वायरस के कारण हो रही मृत्युओं को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में निपाह वायरस की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं।
श्री सराफ ने अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा शिक्षा को निपाह के संभावित फैलाव की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर आवश्यक प्रबंध करने तथा पूरे प्रदेश में इस बारे में अतिरिक्त सर्तकता बरतने के लिये कहा है।
श्री सराफ ने कहा की केरल में अनेक प्रवासी राजस्थानी निवास करते हैं एवं उनका राजस्थान में आना जाना लगा रहता है। साथ ही राजस्थान में रहने वाले केरल निवासियाें का भी केरल आना जाना लगा रहता है। चमगादड़ो से फैले निपाह वायरस के रोगी से सपर्क में आने वाले व्यक्तियों पर यह वायरस हमला कर सकता है। उन्हाेंने इस रोग के बारे में जनचेतना जागृत करने की आवश्यकता भी प्रतिपादित की है।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *