राजस्‍थान मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान करें, कोविड-19 राहत कोष हेतु

राजस्‍थान में #COVID 19 आपदा के कारण जनसहयोग प्राप्त करने के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष (RAJ. CMRF COVID-19 MITIGATION FUND) शुरू किया हैं |

मुख्यमंत्री सहायता कोष में दानकर्ता द्वारा आर्थिक सहायता निम्नानुसार दी जा सकती है-

दान की राशि “राजस्थान मुख्यमंत्री कोविड-19 राहत कोष (RAJ. CMRF COVID-19 MITIGATION FUND)” के निम्न बैंक एकाउंट में सीधे जमा करवाई जा सकती है-

बचत खाता संख्या- 39233225397

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सचिवालय शाखा, जयपुर

BSR Code- 0028331

IFS Code – SBIN 0031031

नोट- राजस्‍थान मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में एसबीआई ई-पे द्वारा नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और यूपीआई के माध्‍यम से दान करने पर लगने वाला शुल्क समाप्‍त कर दिया गया है। दानकर्ता द्वारा दान में दी गयी राशि Income Tax Act 1961,80-G के अंतर्गत 100% आयकर से मुक्त है|

सही जानकारी के लिए विजिट करें : https://cmrelief.rajasthan.gov.in/ContributionCovid-19.aspx

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *