राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 प्रवेश पत्र

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 प्रवेश पत्र (Rajasthan Police Constable Admit Card 2018 issued, Download Now at Official website recruitment2.rajasthan.gov.in): राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के प्रवेश पत्र आज जारी कर दिए गए हैं। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 एवं 15 जनवरी को राजस्थान के विभिन्न जिलों में अलग-अलग परियों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र राजस्थान सरकार की पुलिस भर्ती वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 2 घंटे की होगी जैसा की एडमिट कार्ड में दिया गया है।

कांस्टेबल भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या करें

  • राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 की वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin अथवा http://recruitment2.rajasthan.gov.in को विजिट करें
  • Digital Identity (SSOID/Username) एवं password भरें एवं Login बटन पर क्लिक करें
  • लोगिन पेज पर जाने पर My Applications पेज पर पहुँच जायेंगे जहाँ पर Recruitment Of Constables – 2018-(Constable General Non TSP)-(District XXXX)-(RajCop) के निचे निम्न विकल्प होंगे जिनमें से Get Admit Card पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
    • Application
    • Know Your Center Location
    • Get Admit Card

आगामी राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2018 के लिए Rajasthanvoice.com की तरफ से शुभकामनाएँ।

महत्वपूर्ण निर्देश :
1. मूल प्रवेश पत्र एवं चुनाव आयोग द्वारा मान्य फोटो युक्त यथा-पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, वोटर आई.डी. कार्ड, बैक/पोस्ट आॅफिस द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक (6 माह के स्टेटमेन्ट सहित), राज्य/केन्द्र सरकार की सेवा का परिचय पत्र में से कोई भी एक पंहचान पत्र के आधार पर पूर्ण तलाषी के उपरान्त ही परीक्षार्थी को केन्द्र में प्रवेष दिया जायेगा।
2. ओएमआर की निर्धारित प्रविष्टियों को भरने व उत्तर को गोला करने के लिए नीली/काली स्याही के पारदर्षी दो बाल पैन स्वयं को लाना होगा अन्यथा प्रवेष नहीं दिया जायेगा। अन्य किसी प्रकार का पैन/पैन्सिल, पट्टिका, बाॅक्स आदि लाने की अनुमति नहीं है।
3. परीक्षा प्रारम्भ होने से दो घन्टा पहले परीक्षा केन्द्र पर अवष्य उपस्थित हो जावे। परीक्षा प्रारम्भ होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केन्द्र में प्रवेष बन्द कर दिया जायेगा। परीक्षा केन्द्र पर तलाषी दौरान किसी भी प्रकार का दुव्र्यवहार दुराचरण की श्रेणी में माना जाकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
4. परीक्षा अवधि में शौचालय जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा समाप्त होने पर अभिजागर को ओएमआर सौंपने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति होगी।
5. परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल, केलकुलेटर, ब्लूटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण, घडी, चैन, अंगूठी, कान के टाॅप्स, लाकिट, जेवरात, पर्स, हैण्डबैग, डायरी, वेषभूषा में बडराबटन, ब्रोंच (जडाउ पिन), बैज, फूल इत्यादि लाना व पहनना वर्जित है। परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार का सामान लाने की अनुमति नहीे होगी तथा सामान की जिम्मेवारी स्वयं की होगी।
6. पुरूष या महिला अभ्यर्थी आधी आस्तीन की टीषर्ट/शर्ट, शूट/साडी, आधी आस्तीन का कुर्ता/ब्लाउज, पेन्ट, हवाई चप्पल/स्लीपर व बालों में साधारण रबर बैण्ड लगाकर आयेगें। फुटवीयर परीक्षा कक्ष से बाहर खुलवाये जायेगें। पूरी या मुडी आस्तीन पहनकर आने की अनुमति नहीं होगी।
7. Admit Card में पुलिस विभाग की प्रति(counterfoil)में दिये गये स्थान पर अपना नवीनतम 3ग4 बउ साईज का रंगीन फोटो चिपका कर लाना होगा तथा हस्ताक्षर व बांये हाथ के अंगूठे का निषान परीक्षा केन्द्र पर अभिजागर के समक्ष देना होगा।
8. प्रवेश पत्र में किसी विसंगति के मामले में सहायता नं. 0294.3057541 पर सम्पर्क करें।
9. पुलिस विभाग के द्वारा समस्त परीक्षा केन्द्र का नाम व पता सही प्रदान करने की पूर्ण कौषिष की गई है फिर भी जिस किसी परीक्षार्थी को अपने परीक्षा केन्द्र का नाम व पता की स्थिति की सही जानकारी नहीं है,वो परीक्षार्थी असुविधा से बचने के लिए परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र की स्थिति जान लें।
उतर पत्रक को भरने के निर्देश :
1. प्रत्येक प्रष्न का एक सही उत्तर है, एक बार उत्तर को अंकित करने के पश्चात बदला नही जा सकता है। परीक्षा में गलत उत्तर देने पर ऋणात्मक अंक का प्रावधान है। वृताकार आकृति पूर्ण रूप से भरी होनी चाहिए।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *