चुनाव आयोग ने 5 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव का एलान कर दिया है। चुनाव तारीखों का एलान होते ही इन राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि छत्तीसगढ़ के चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे। जबकि बाकी राज्यों में चुनाव एक ही चरण में पूरे होंगे। छत्तीसगढ़ में 12 नवंबर को पहले और 20 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। मध्यप्रदेश और मिजोरम में एक ही चरण में 28 नवंबर को चुनाव होंगे, जबकि राजस्थान और तेलंगाना में एक साथ 7 दिसंबर को सभी सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे। 11 दिसंबर को सभी 5 राज्यों में वोटों की गिनती होगी।
Election Commission announces #poll schedules for Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Mizoram, Rajasthan, and Telangana assembly #elections. pic.twitter.com/oIRBdFrObW
— PIB India (@PIB_India) October 6, 2018