जयपुर, 29 नवंबर। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत अभ्यर्थी श्री लक्ष्मण सिंह की 29 नवंबर को मृत्यु होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटनिर्ंग अधिकारी ने आदेश जारी करके 7 दिसंबर को निर्धारित मतदान बाद में घोषित किए जाने वाली तिथि तक स्थगित कर दिया है।
राजस्थान के अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह को गुरुवार सुबह 8.10 बजे दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सिंह बुधवार देर रात चुनाव प्रचार के बाद स्वस्थ घर लौटे थे। लक्ष्मण सिंह के निधन से उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है।बता दें कि बसपा ने राजस्थान में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं किया है, बसपा अकेले अपने दम पर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है। बहुजन समाज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए राजस्थान के रण में 200 सीटों में से 192 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं स्वस्थ घर लौटे थे।