जयपुर में सेना भर्ती रैली 28 सितम्बर से 6 अक्टूबर 2018 तक

जयपुर, 24 सितम्बर। जयपुर में आगामी 28 सितम्बर से विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिला कलेक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने सोमवार को भर्ती स्थल का दौरा किया। श्री महाजन ने मौके पर सेना, पुलिस, यातायात, जयपुर विकास प्राधिकरण व नगर निगम सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारियो के साथ भर्ती रैली की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। उन्होंने रैली के लिए बसों की पाकिर्ंग, बेरिकेटिंग, मोबाइल व अस्थायी टॉयलेट्स बनाने सहित अन्य व्यवस्थाओ के बारे में सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर सेना, पुलिस, जिला प्रशासन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
जयपुर जिले के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली के तहसीलवार कार्यक्रम के अनुसार 28 सितम्बर को विराटनगर एवं शाहपुरा, 29 सितम्बर को चौमू व फुलेरा, 30 सितम्बर को कोटपूतली, एक अक्टूबर को जमवारामगढ़, मौजमाबाद, फागी, सांगानेर व बस्सी, 2 अक्टूबर को जयपुर व दूदू तथा 3 अक्टूबर को चाकसू, सांभर, किशनगढ रेनवाल, आमेर व कोटखावदा क्षेतर्् के अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा। इसके बाद 4 से 6 अक्टूबर तक तहसीलवार भर्ती में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों एवं मेडिकल जांच का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस सेना भर्ती रैली में 24 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के भाग लेने की सम्भावना है।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *