शहीद रामनिवास यादव की राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टी

जयपुर, 14 जून। जम्मू कश्मीर के सांबा सैक्टर की चमलियाल पोेस्ट पर शहीद हुए सीमा सुरक्षा बल के एएसआई रामनिवास यादव की गुरूवार को सीकर जिले मेें उनके पैतृक गांव बाला वाली ढ़ाणी डाबला नीमकाथाना में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अन्त्येष्टी की गई। यादव के बडे बेटे संदीप ने मुखाग्नि दी। अन्त्येष्टी से पूर्व बीएसएफ के जवानों ने अपने शस्त्र उल्टे कर तथा हवा में 3-3 राउण्ड गोली चलाकर शहीद को श्रृदांजली अर्पित की।
इस अवसर पर सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर, सांसद श्री सुमेधान्द सरस्वती, पूर्व विधायक श्री रमेश खण्डेलवाल, जिला कलेक्टर श्री नरेश कुमार ठकराल ,पुलिस अधीक्षक श्री विनित कुमार, बीएसएफ के डिप्टी कमांण्डेट श्री जे.डी. मीणा, सुबेदार मेजर श्री आशुतोष, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी नीमकाथाना श्री सुरेन्द्र सिंह, पीएस जाट सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने शहीद की पार्थिक देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किये। सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती एवं राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह बाजौर ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की ओर से प्रेषित संवेदना संदेश को शहीद के बेटे संदीप एवं भतीजे हरिसिंह को दिया। गमगीन माहौल में जनप्रतिनिधियों, उपखंड अधिकारी जगदीश गोड,़ तहसीलदार सरदारसिंह गिल, उपपुलिस अधीक्षक दिनेश यादव, नीमकाथाना के सैनिक कल्याण अधिकारी सुरेन्द्रसिंह सहित बडी संख्या में उपस्थित रिश्तेदार, परिवारजनों, ग्रामवासी लोगों ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *