जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 26 से 28 सितंबर, 2018 तक एक्जीबिशन एवं कन्वेशन सेंटर, सीतापुरा, जयपुर में तीन दिवसीय स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया-2018 का आयोजन किया जाएगा। स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया-2018 का उद्घाटन 26 सितंबर को देश के उपराष्ट्रपति श्री वैंकेया नायूड करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के गर्वनर श्री हियु वान ली एसी, केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, आवासन एवं नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी मौजूद रहेंगे।
यह जानकारी गुरूवार को देते हुए नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी.के. गोयल ने बताया कि स्मार्ट सिटी का उद्देश्य यह होना चाहिए कि हर व्यक्ति शहर में बिजली, पानी एवं सुगम यातायात एवं विरासत आदि बुनियादी सुविधाओं के साथ रह सके। उन्होंने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस के जरिये राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को शोकेस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से जयपुर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम प्रसिद्ध होगा। साथ ही द्रव्यवती रिवर प्रोजेक्ट, मेट्रो परियोजना, अभय कमांड सेंटर, समेत अन्य विकास कायोर्ं से देशी-विदेशी प्रतिनिधि रूबरू होंगे। इस अवसर पर जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री वैभव गालरिया ने बताया कि इस आयोजन में 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों को स्मार्ट सिटी जयपुर के विभिन्न स्थानों का अवलोकन भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया के जरिए राजधानी जयपुर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम और ऊॅचा होगा और विदेशी प्रतिनिधि स्मार्ट सिटी जयपुर के नए स्वरूप को देख सकेंगे।
क्वांटेला इंडिया के संस्थापक और सीईओ श्री श्रीधर गढी ने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य स्मार्ट सिटीज क्षेत्र में कार्यरत लोगों के मध्य संवाद, नेटवर्किंग और यहां प्रदर्शित तकनीक के बेहतर उपयोग को प्रोत्साहित करना है। एक्सपो में विश्वभर में स्मार्ट सिटीज सेक्टर में हो रहे इनोवेशन भी प्रदर्शित होंगे। यह सम्मेलन शहरों को सशक्त बनाने और इसके लिए लोगों को एम्पावर करने पर केंद्रित होगा। इससे पूर्व क्वांटेला के सीएफओ, कार्तिक कृष्णन ने ‘स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया 2018‘ के बारे में दिए गए प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी।
स्मार्ट सिटी एक्सपो में मोबिलिटी एवं अर्बन प्लानिंग, क्लीन टेक एवं सरक्युलर इकोनोमी, सोशल डवलपमेंट, स्मार्ट डेस्टिनेशन्स, इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एवं डिजीटल गवनेर्ंस और ईज ऑफ लिविंग, आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसमें एक प्रदर्शनी भी लगाई जायेगी जिसमें 120 एक्जीबिटर्स, प्रतिष्ठित टेक्नोलॉजी कम्पनियां और उभरती हुई कम्पनियां अपने प्रोडक्टस एवं प्रोजेक्टस् प्रदर्शित करेंगी। दुनिया के प्रसिद्ध विशेषज्ञ इस आयोजन में शामिल होंगे। सीआईआई राजस्थान के चेयरमैन अनिल साबू भी इस अवसर पर उपस्थित थे। स्मार्ट सिटी एक्सपो इंडिया कॉन्फ्रेंस क्वांटेला, जयपुर विकास प्राधिकरण, फिरा बार्सिलोना इंटरनेशनल द्वारा आयोजित हो रही है। इस कॉन्फ्रेंस में इंडस्टि्रयल पार्टनर सीआईआई भी है। साथ ही संस्थागत सहयोगियों में केंद्र सरकार का आवासन एवं शहरी मामलात मंत्रालय, नीति आयोग, राजस्थान सरकार, इन्वेस्ट इंडिया और स्टार्टअप इंडिया शामिल है। वहीं सिस्को इस आयोजन का ग्लोबल पार्टनर है।