गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक करेगी कांग्रेस – राहुल गाँधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मंगलवार को राजस्थान के सूरतगढ़ में केंद्र सरकार पर फिर से निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि अब भी देश में 25 करोड़ लोग गरीब हैं। यह देश के लिए शर्म की बात है। राहुल गांधी ने इस रैली में कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गए 20 फीसदी सबसे गरीब लोगों को सालाना 72 हजार रुपये देने के वादे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के 20 प्रतिशत सबसे गरीब लोगों को कांग्रेस पार्टी की सरकार हर साल 72,000 रुपये देगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गरीबी पर यह कांग्रेस का सर्जिकल स्ट्राइक है। हम गरीबों की बात करते हैं। हम न्याय चाहते हैं। हम दो
राहुल गांधी ने कहा कि इस भावी योजना को हमने ‘न्याय’ नाम दिया है। पूरे देश के गरीबों के साथ न्याय होगा। उन्होंने योजना की खासियत बताते हुए लोगों का ध्यान खींचा। कहा- ध्यान से सुनिए, धमाका है ये, बम फटेगा। देश के 25 करोड़ गरीब परिवारों के खाते में सालाना 72 हजार रुपये डाले जाएंगे। हिंदुस्तान के 20 प्रतिशत सबसे गरीब लोगों को कांग्रेस पार्टी की सरकार हर साल 72000 रुपये बैंक खाते में दे देगी। मतलब 5 साल में 3,60,000 रुपये कांग्रेस पार्टी देकर दिखा देगी। हिन्दुस्तान में गरीबी को मिटाने वाली यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है। यह पैसा कांग्रेस की सरकार घर की गृहिणी के खाते में जमा कराएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसके लिए कोई भी सब्सिडी बंद नहीं होगी, न कोई योजना रोकी जाएगी। यह उन योजनाओं से अलग लागू की जाएगी।
उन्होंने सवाल उठाया कि न्याय का दावा करने वाले प्रधानमंत्री आज न्याय के साथ नहीं हैं। पीएम मोदी बड़े उद्योगपतियों का हजारों करोड़ का कर्जा माफ कर सकते हैं, पर किसानों का नहीं! कहा कि खुद को चौकीदार बताने वाले पीएम मोदी ने अनिल अंबानी की भी चौकीदारी की। नोटबंदी और जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी जैसे कदमों से सरकार ने देश में बेरोजगारी बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी के जरिए कालेधन वालों की मदद की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों की रक्षा और युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान देगी। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी सभा को संबोधित किया।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>They did Demonetisation and Gabbar Singh Tax. <br><br>We ✋will give NYAY and a real GST. <br><br>NYAY= Surgical Strike on Poverty = 72,000 Rs a year to India’s poorest 20% <br><br>👍</p>&mdash; Rahul Gandhi (@RahulGandhi) <a href=”https://twitter.com/RahulGandhi/status/1110478934230085633?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 26, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *