जयपुर, 12 अगस्त। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिद्धार्थ महाजन ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 27 सितम्बर, 2018 को किया जायेगा। मतदाता सूचियों के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसाइटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन कार्य 18 अगस्त तक किया जायेगा। राजनैतिक दलोें के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन 19 अगस्त, 2018 तक प्राप्त किये जा सकेंगे तथा दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 20 सितम्बर तक पूरा किया जायेगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 27 सितम्बर 2018 को किया जायेगा।
अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करें :