गैंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य 1840 प्रति क्विंटल पर खरीद होगी – खाद्य मंत्री

राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2019-20 में भारत सरकार द्वारा गैंहू क्रय करने हेतु जारी न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपये 1 हजार 840 प्रति क्विंटल पर खरीद करने का लक्ष्य रखा गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि कोटा संभाग में 15 मार्च से एवं शेष संभाग में 1 अप्रैल से गैंहू क्रय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपये 1 हजार 735 प्रति क्विंटल निर्धारित दर पर 15.32 लाख मैट्रिक टन की खरीद हुई थी। वर्ष 2019-20 में न्यूनतम समर्थन मूल्य रूपये 1 हजार 840 प्रति क्विंटल पर अनुमानित खरीद लगभग 17 लाख मैट्रिक टन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
खाद्य मंत्री ने बताया कि किसानों की सुविधाओं को देखते हुए गैंहू विक्रय हेतु पंजीकरण ऑनलाइन एवं ऑफलाइन की व्यवस्था की गई है। क्रय केन्द्रों पर पारदर्शिता बनाएं रखने के लिए सभी केन्द्रों पर वेब कैमरे लगाने के निर्देश प्रदान किये गये है। उन्होंने बताया कि गैंहू क्रय हेतु एफसीआई, राजफैड एवं तिलम संघ को खरीद एंजेंसी बनाया गया है। गैंहू क्रय हेतु प्रदेश में 204 केन्द्र स्थापित किये गये है, जिनमें से एफसीआई के 127, राजफैड के 60 एवं तिलम संघ के 17 केन्द्रों पर गैंहू की खरीद की जायेगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की शासन सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने बताया कि स्थानीय स्तर पर परिवहन हैण्डलिंग एवं संग्रहण हेतु जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। रबी विपणन वर्ष 2019-20 हेतु सम्पूर्ण पर्यवेक्षण का दायित्व संबंधित जिला कलक्टर (रसद) को दिया गया है। खाद्य शासन सचिव ने बताया कि किसानों को समय पर जमाबन्दी, गिरदावरी उपलब्ध कराने हेतु जिला कलक्टर के माध्यम से पटवारियों को पाबन्द करने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।

Recommended For You

About the Author: Rajasthan News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *