राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती निकली, बेरोजगार युवाओं को पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी पाने का एक अच्छा मौका है। कार्यालय महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के माध्यम से कॉन्स्टेबल के 9617 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अप्रैल से स्टार्ट की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 मई 2025 तक जारी रहेगी।

पदनाम:- पुलिस कांस्टेबल

कुल पद:- 9617

योग्यता एवं मापदंड:– इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का भारत का नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी (12th) या इसके समकक्ष उत्तीर्ण किया हो। कॉन्स्टेबल ड्राइवर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (LMV/ HMV) होना चाहिए।

आयु सीमा:- सामान्य वर्ग अभ्यर्थी का जन्म 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। पुरुष अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 2002 से पहले और महिला अभ्यर्थियों का जन्म 2 जनवरी 1997 से पहले न हुआ हो।

महत्वपूर्ण तारीखें:
आवेदन की शुरुआत: 28 अप्रैल 2025

आवेदन की आखिरी तारीख: 17 मई 2025

लिखित परीक्षा की संभावित तारीख: जून/जुलाई 2025

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in पर देखें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *