राजस्थान की 3 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्कार 2025 की घोषणा की गई है जिनमें सीकर के लक्ष्मणगढ़ स्थित श्री श्रद्धानाथजी आश्रम के पीठाधीश्वर संत बैजनाथ महाराज एवं प्रदेश की प्रख्यात मांड गायिका बेगम बतूल और प्रसिद्ध उर्दू शायर शीन काफ निजाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने श्री शीन काफ निजाम को साहित्य एवं शिक्षा, श्रीमती बेगम बतूल को कला और श्री बैजनाथ महाराज को अध्यात्म के क्षेत्र में विशिष्ट सेवाओं एवं योगदान के लिए पद्मश्री पुरस्कार घोषित किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह दोटासरा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्ष 2025 के पद्म पुरस्कार विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि “मेरे विद्यार्थी जीवन के गुरु व लक्ष्मणगढ़ स्थित श्री श्रद्धानाथजी आश्रम के पीठाधीश्वर संत बैजनाथ जी महाराज एवं प्रदेश की प्रख्यात मांड गायिका बेगम बतूल जी और प्रसिद्ध उर्दू शायर शीन काफ निजाम जी को पद्म पुरस्कार 2025 से सम्मानित होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। अपने कर्मक्षेत्र शिक्षा, अध्यात्म, कला एवं साहित्य में आपके समर्पण और अभूतपूर्व कार्यों ने देश-प्रदेश गौरवान्वित किया है। राजस्थान को आप पर गर्व है।“
मुख्यमंत्री ने उन्होंने कहा कि राजस्थान के श्री शीन काफ निजाम (शिव किशन बिस्सा), श्रीमती बेगम बतूल और श्री बैजनाथ महाराज को पद्मश्री का सम्मान मिलना प्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। श्री शर्मा ने कहा कि समर्पण एवं सेवा की भावना से अर्जित की गई उनकी असाधारण उपलब्धियां नव पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिभाओं को उचित अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।