प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत कर उन्हें अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में उनकी शानदार जीत पर बधाई दी। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि वे प्रौद्योगिकी, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष और कई अन्य क्षेत्रों में भारत-अमरीका संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक बार फिर मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अमरीकी कांग्रेस चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के प्रदर्शन के लिए भी राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई दी। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने विश्व शांति के लिए मिलकर काम करने की बात कही। बातचीत के दौरान श्री ट्रंप ने कहा कि पूरी दुनिया श्री मोदी से प्यार करती है। भारत को एक शानदार देश बताते हुए श्री ट्रंप ने श्री मोदी को एक शानदार इंसान बताया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे श्री मोदी और भारत को अपना सच्चा दोस्त मानते हैं। श्री ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी विश्व के उन पहले नेताओं में से एक हैं जिनसे उन्होंने जीत के बाद बातचीत की है।