राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर पोस्ट कर लिखा कि ‘यह फिल्म इतिहास के उस भयावह काल-खंड को यथार्थ रूप में दर्शाती है, जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने निहित स्वार्थों की पूर्ति के लिए विकृत करने का कुत्सित प्रयास किया। हमारी सरकार ने “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त (टैक्स फ्री) करने का सार्थक निर्णय लिया है।’ इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री की घोषणा की थी।
22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे से प्रेरित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report) को लेकर इस वक्त चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है। विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर इस मूवी में उस ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की है, जो ऑडियंस और कई राजनेताओं को काफी पसंद आ रहा है।