जिम्बाब्वे ने 23 अक्टूबर 2024 को गाम्बिया के खिलाफ टी20 क्रिकेट में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टी20 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। उन्होंने पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर टूर्नामेंट के दौरान गाम्बिया के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 344 रन बनाए, जो टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है।
नैरोबी के रुआराका स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में हुए इस मैच में कप्तान सिकंदर रजा का भी बल्ला जमकर बोला, उन्होंने इस दौरान सिर्फ 33 गेंद में शतक ठोक दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने पहली गेंद से प्रहार करना शुरू किया। हर गेंदबाज की पिटाई हुई। कप्तान सिकंदर रजा 43 गेंद में 133 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओपनर ब्रायन बेनेट विकेटकीपकर मरुमानी ने सिर्फ 5.4 ओवर में स्कोर 98 रन पहुंचा दिया था। दोनों ओपनर्स अर्धशतक बनाकर आउट हुए। चौथे नंबर पर उतरे कप्तान सिकंदर रजा ने क्लाइव मदांदे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए जबरदस्त साझेदारी की। मदांदे सिर्फ 17 गेंद में 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे।