जयपुर, 22 नवम्बर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भागीरथ चौधरी के निर्देश पर किशनगढ़ शहर के लोगों को बड़ी राहत मिली है। उनके निर्देश पर अब शहर को दो एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलेगा। इसके अतिरिक्त डीएमएफटी से 1867 लाख रू. की सड़कें बनेंगी। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भागीरथ चौधरी ने पूर्व में जलदाय विभागअधीक्षण अभियंता एवं अन्य अधिकारियों से वार्ता कर अविलम्ब किशनगढ़ हेतु 2 एमएलडी पानी बढाने के निर्देश दिए थे। केन्द्रीय मंत्री के निर्देश पर उक्त 2 एमएलडी अतिरिक्त पानी की स्वीकृति उच्चाधिकारियों द्वारा दे दी गई है और अब किशनगढ़ को 2 एमएलडी अतिरिक्त पानी मिलना शुरू हो गया है। अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि उक्त 2 एमएलडी अतिरिक्त पानी प्रतिदिन मिलना प्रारंभ हो गया है। इससे किशनगढ़ के सभी क्षेत्रों में 48 घण्टे में पानी की निर्बाध सप्लाई सुचारू रूप से की जा रही है।
1867 लाख रू. की लागत से 30 किमी सड़कों का होगा निर्माण—
इसी तरह डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउण्डेशन से 1867 लाख रू. की लागत से 30 किमी सडकों का होगा निर्माण होगा। केन्द्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने इन प्रस्तावों की अनुशंषा की है, शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्र में इन सड़कों का निर्माण होगा। चौधरी ने अपने प्रस्ताव में कुल 8 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव दिए है। इनमें 252 लाख रू. की लागत से डांग से हरडी रास्ते होते हुए गुन्दली-मालपुरा रोड तक 4.60 किमी सडक, 240 लाख रू. की लागत से भावसा से टोंक जिला सीमा नगर प्याउ तक 4 किमी सडक का डामरीकरण, 180 लाख रू. की लागत से भावसा से गेहलपुरा तक 3 किमी सड़क, 110 लाख रू. की लागत से अरांई भामोलाव सम्पर्क सडक से जोगीनाडा तक कुल 2 किमी की सड़क का निर्माण, 301 लाख रूपये की लागत से भामोलाव से डांग पहाडी होते राउप्रावि डांग तक बनने वाली 4 किमी डामर सडक का निर्माण, 609 लाख रू. की लागत से ग्राम निम्बार्क तीर्थ से बबायचा तक सडक पर 8 किमी सडक का डामरीकरण, 105 लाख रू. की लागत से ग्राम जाजोता से बंधा के बालाजी तक 3 किमी सडक का निर्माण होगा। इन सड़कों के निर्माण से किसानों और उद्यमियों के साथ— साथ आम ग्रामीणों को यातायात के सुलभ मार्ग उपलब्ध होंगे।