निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने जड़ा SDM को थप्पड़

राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के तहत देवली उनियारा विधानसभा सीट पर बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने जमकर बवाल काटा। नरेश मीणा ने मालपुरा के एसडीएम अमित चैधरी को थप्पड़ मार दिया। इस घटना से जिले में हडकम्प मच गया। इसके बाद समरावता गांव में पुलिस जाब्ता तैनात हो गया। घटना के बाद वहां हंगामा हो गया। अब इसका वीडियो सोशल मी़डिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

सूचना पर टोंक एसपी मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। इधर, जयपुर में आरएएस एसोसिएशन ने एसडीएम अमित चैधरी के साथ नरेश मीणा के मारपीट की घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के एसडीएम को थप्पड़ मारे जाने की घटना के विरोध में राजस्थान प्रशासनिक सेवा परिषद की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन को ज्ञापन देकर नरेश मीणा की गिरफ्तारी करने की मांग की गई है।

Recommended For You

About the Author: RajasthanVoice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *