राजस्थान उपचुनाव-2024 में 69.29% मतदान, खींवसर में सर्वाधिक 75.62% मतदान

जयपुर, 13 नवम्बर. राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव-2024 के दौरान 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हो गया है। बुधवार को रामगढ़, दौसा, चौरासी, झुंझुनू, खींवसर, देवली-उनियारा और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। कुल 1,915 मतदान केन्द्रों पर विभिन्न वर्गों, नवविवाहित, दिव्यांग, आदिवासियों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं सहित सभी मतदाताओं ने मतदान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नवीन महाजन ने बताया कि 7 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति (क्लोज ऑफ़ पोल) के समय संभावित मतदान का प्रतिशत 69.29 दर्ज किया गया है। गुरुवार को मतदान दस्तावेजों की संवीक्षा के बाद ही मतदान प्रतिशत के अंतिम (एंड ऑफ़ पोल) के आंकड़े प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि शाम 6 बजे के बाद भी कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतारें लगी थीं। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचने लगे थे। दिनभर उत्साह से लबरेज मतदाताओं का तांता लगा रहा। इन सात विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतगणना 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से होगी।

श्री महाजन के अनुसार, खींवसर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 75.62 प्रतिशत और दौसा में सबसे कम 62.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी रिटर्निंग अधिकारियों से अब तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर विधानसभा का क्षेत्रवार मतदान प्रतिशत निम्न है:—

खींवसर: 75.62

रामगढ़: 75.27

चौरासी: 74.1

सलूम्बर: 67.01

झुंझुनू: 65.8

देवली उनियारा: 65.1

दौसा: 62.1

Recommended For You

About the Author: RajasthanVoice

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *