टोंक जिले की मोहमदपुरा ग्राम पंचायत के अमीरगंज के ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए मतदान के बहिष्कार की घोषणा की। ग्रामीणों ने बताया कि मोहमदपुरा ग्राम पंचायत के अमीरगंज गांव के लोगों का आने जाने का यही एक मात्र रास्ता है, बरसात के दिनों में या हल्की बारिश होने के बाद रास्ते में पानी भर जाता है। इससे मार्ग बंद हो जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि अमीरगंज गांव से ग्राम पंचायत मोहमदपुरा मुयालय और कोटड़ी चौराहे आने वाले लोगों को बरसात के महीने में काफी दिक्कत होती है। आने जाने के लिए मात्र यही एक रास्ता है।
इसकी शिकायत कई बार सांसद, विधायक और उनियारा एसडीएम से की गई। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होता है, तब तक वे मतदान करने नहीं जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि एक किलोमीटर मीटर रास्ते पर डामरीकरण नहीं हुआ तो इस बार वोट नहीं डालेंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनकी समस्या नहीं सुनी जाती है। जिले की देवली-उनियारा विधानसभा के 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के गांव अमीरगंज में ग्रामीणों की समस्याएं सामने आ रही है।